
राव IAS कोचिंग सेंटर में हुए हादसे को लेकर सियासत गर्मा गई है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलेत हुए आप विधायक और पार्ष ने डीलिस्टिंग ना करने वाले अफसरों पर एक्शन की मांग की है। साथ ही MCD कमिश्नर को हटाने को लेकर LG सचिवालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान आप विधायक दुर्गेश पाठक, दिलीप पांडेय, कुलदीप कुमार और आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीनी गुप्ता भी मौजूद रहे।
MCD कमिश्नर को तत्काल हटाने की मांग की

LG सचिवालय पर प्रदर्शन पर प्रदर्शन कर रहे आप नेता दिलीप पांडेय ने कहा कि LG से अनुरोध करने आए हैं कि उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जोकि मंत्रियों के निर्देश के बाद भी कोई काम नहीं किया। इसके साथ ही दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आदेश के बावजूद भी अधिकारियों ने दिल्ली में सीवेज और सफाई के आदेश को अमल नहीं किया। वहीं, LG सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे आप नेताओं ने MCD कमिश्नर को तत्काल रूप से हटाने की मांग की। साथ ही जिम्मेदारी न निभाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।









