
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए आम आदमी पार्टी ने कार्यक्रम बनाया है। कल यानी शनिवार सुबह 10:00 बजे दिल्ली के शहीदी पार्क पर आम आदमी पार्टी की संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा। 23 मार्च यानी शहीदी दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी के सभी सांसद, विधायक,पार्षद, पदाधिकारी INDIA गठबंधन के लोगों के साथ मिलकर ‘तानाशाही’ को उखाड़ने का संकल्प लेंगे।
इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे। 24 मार्च को प्रधानमंत्री के पुतला दहन का कार्यक्रम है। 25 मार्च को होली है इसलिए विरोध प्रदर्शन नहीं होगा लेकिन लोगों से मिलकर उनको समझाया जाएगा। 26 मार्च को आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी।
बता दें कि 21 मार्च को ईडी ने शराब घोटाला मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। आज राउज एवेन्यू कोर्ट नें केजरीवाल को पेश किया गया। कोर्ट ने केजरीवाल के 28 मार्च तक ईडी रिमांड में भेज दिया है। इसके बाद से आप कार्यकर्ताओं में काफी गुस्से में। वे सरकार पर तानाशाही का आरोप लगा रहे हैं।









