AAP सांसद संजय सिंह 6 महीने बाद जेल से आएं बाहर, समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर…

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले 6 महीने से जेल काट रहे आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को बड़ी राहत मिली है। खबर है कि बुधवार यानी 3 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद वो अब तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं।

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले 6 महीने से जेल काट रहे आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को बड़ी राहत मिली है। खबर है कि बुधवार यानी 3 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद वो अब तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। इस दौरान तिहाड़ जेल के बाहर AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमवाड़ा लगा हुआ था।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बीते मंगलवार को ही जमानत दे दिया था, मगर लीगल प्रोसेस की वजह से कल उनकी रिहाई नहीं हो पाई थी। इस मामले में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ जमानत देते हुए रिहा करने का आदेश दिया था। जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया है।

संजय सिंह पर इन आरोपों में हुई थी कार्रवाई

दरअसल, संजय सिंह पर दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में 82 लाख रुपए का चंदा लेने का आरोप लगा था। जिसका जिक्र ED ने अपनी चार्जशीट में किया था जो कि वर्ष 2022 में दायर की गई थी। इसी मामले पर पिछले साल 4 अक्टूबर 2023 को प्रवर्तन निदेशालय उनसे पूछताछ करने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची थी। जहां उनसे करीब 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार संजय सिंह पर कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ़्तारी का ये एक्शन अभियुक्त से गवाह बने दिनेश अरोड़ा के बयान के बाद लिया गया था। दिनेश दिल्ली के चर्चित रेस्तरां कारोबारियों में से एक हैं। साथ ही वो नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के भी सदस्य हैं। दिनेश अरोड़ा ने ED के पूछताछ में बताया था कि उन्होंने AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के कहने पर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदियो को 82 लाख रुपए का घूस दिया था, उनके दिए गए इन्हीं पैसों का उपयोग दिल्ली विधानसभा चुनावों में किया गया था।

इसके बाद 2 मई 2023 को इस मामले में ED ने अपनी दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट जारी की थी। इस चार्जशीट में AAP सांसद राघव चड्ढा का भी नाम था। हालांकि, उनको अब तक आरोपी नहीं बनाया गया है। गौरतलब है कि इस मामले में मनीष सिसोदिया अभी भी जेल में हैं। वहीं, दिल्ली के CM केजरीवाल को भी हाल ही में 15 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button