AAP सांसद Sanjay Singh नें सरकार पर साधा निशाना, बोले- BJP शासित राज्यों में सरकारी स्कूल हुए बंद

भाजपा और आम आदमी पार्टी में जुबानी जंग थमनें का नाम नही ले रही. आम आदमी पार्टी स्कूल के मुद्दे को लेकर भाजपा और भाजपा शासित राज्यों की सरकार पर लगातार हमलावर है. आज आप राज्य सभा सांसद संजय सिंह नें प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा की सरकारों पर जमकर निशाना साधा.

Desk: भाजपा और आम आदमी पार्टी में जुबानी जंग थमनें का नाम नही ले रही. आम आदमी पार्टी स्कूल के मुद्दे को लेकर भाजपा और भाजपा शासित राज्यों की सरकार पर लगातार हमलावर है. आज आप राज्य सभा सांसद संजय सिंह नें प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा की सरकारों पर जमकर निशाना साधा. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी देश में ‘सेल्फ़ी विद स्कूल’ अभियान’ चलाएगी. 5 सितम्बर से एक हफ़्ते तक ये अभियान चलाया जाएगा.

इस अभियान के माध्यम से प्रदेश के 50 स्कूलों की बदहाली आप दिखाएगी. इस बाबत आम आदमी पार्टी ने कार्यकर्ताओं से अपील की है. कार्यकर्ता फोटो खींचकर जारी गए नंबर पर भेजना होगा. इसके लिए पार्टी नें 8382928009 नम्बर जारी किया है. पूरे उत्तर प्रदेश फ़ोटो-वीडियो भेज सकते हैं.

राज्य सभा सांसद संजय सिंह नें कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में सरकारी स्कूल बंद हुए हैं. भारत की राजनीति में केजरीवाल का भरोसा क़ायम है. उन्होनें कहा कि भाजपा के नेता स्कूल देखने को तैयार नहीं है. यूपी के सरकारी स्कूलों की आज भी दुर्दशा है. आज भी स्कूल में भैंस जाकर गोबर करती हैं. सोनभद्र का जिक्र करते हुए उन्होनें कहा कि सोनभद्र में मिड डे मील में नमक रोटी दी गयी. कन्नौज में शिकायत पर बच्चे को पीटा गया. अभी तक बच्चों को किताबें तक नहीं मिलीं हैं. आम आदमी पार्टी अपना अभियान चला रही है. निकाय चुनाव के लिए चयन समिति बनायी जा रही है. निकाय चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा सीट पर चुनाव लड़ेगी आप. गौर हो कि प्रदेश में निकाय चुनाव इस वर्ष होंगे जिसको लेकर आम आदमी पार्टी नें ऐलान किया है.

Related Articles

Back to top button