दिल्ली की सड़कों पर उतरे AAP समर्थक, सौरभ भारद्वाज को घसीटते हुए ले गई पुलिस

इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने घसीटते हुए हिरासत में ले लिया है। वहीं, AAP मंत्री आतिशी को भी गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में गिरफ्तार हो चुके हैं। ED के तरफ से लिए गए इस एक्शन के बाद पूरी दिल्ली में चहल पहल तेज नजर  आ रही है। गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा रोष नजर आ रहा है। कार्यकर्ताओं ने इस एक्शन के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। ऐसे में कोई अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस ने भी मोर्चा सँभालते हुए आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर धारा 144 लागू कर दिया है। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने AAP नेता आतिशी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि सौरभ भारद्वाज को पुलिस द्वारा घसीटते हुए ले जाते देखा गया है।

दरअसल, CM केजरीवाल के गियरफतारी के बाद कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। लगातार प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस भी एक्शन में आ गई है।  आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर धारा 144 लागू करते हुए वहां पुलिस तैनात है। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने घसीटते हुए हिरासत में ले लिया है। वहीं, AAP मंत्री आतिशी को भी गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी के दौरान सौरभ भरद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ” ‘हम सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कहेंगे कि अरविंद केजरीवाल को अपने वकील और परिवार से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए और उन्हें अपना आधिकारिक काम करने की भी अनुमति दी जानी चाहिए।” उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, “केजरीवाल के परिवार को घर में नजरबंद कर दिया गया है।”

Related Articles

Back to top button