‘ऑपरेशन लोटस’ के खिलाफ आप का PAC में प्रस्‍ताव पारित, सीएम केजरीवाल की अध्यक्षता में आज फिर होगी बैठक

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच तल्खी बढ़ती ही जा रही है। दोनों पार्टी के शीर्ष नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं...

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच तल्खी बढ़ती ही जा रही है। दोनों पार्टी के शीर्ष नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। जहाँ एक तरफ बीजेपी आम आदमी पार्टी को शराब के मामले में जांच को लेकर घसीट रही है वही आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि बीजेपी उनकी पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रही है, दिल्ली में उनकी सरकार गिराना चाहती है।

बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी के ऑपरेशन लोटस के खिलाफ पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी ( PAC ) की खास बैठक बुलाई है। आज सुबह 11 बजे AAP विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। सीएम केजरीवाल की अध्यक्षता में यह बैठक सम्पन्न होगी। जिसमें बीजेपी की दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जायेगा। बुधवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल की अध्यक्षता में आप ने बैठक की थी, जिसमे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह व अन्य कई बड़े नेता मौजूद रहे।

बतादें की बुधवार को आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगते हुए कहा था की बीजेपी उनकी पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रही है। उनके विधायकों को धमकाया जा रहा है। उनके खिलाफ फर्जी मुकदमें किये जा रहे हैं। कई विधायकों को करोड़ों रूपए देकर खरीदने का प्रयास किया जा रहा है। उनके इस आरोप के बाद कल शाम को आम आदमी पार्टी ने बैठक की थी। जिसके बाद आज दोवारा केजरीवाल की अध्यक्षता में बैठक होनी हैं।

Related Articles

Back to top button