केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल जय विलास पैलेस की दीवारों पर ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ के पोस्टर चिपकाए गए हैं। ऐसे पोस्टर देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। पोस्टर को लेकर पूरे शहर में चर्चा है। इसके साथ ही एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल पर यह पोस्टर चिपका रहे हैं। आप ने गुरुवार को ग्वालियर में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। आप कार्यकर्ताओं ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ सिंधिया के महल के बाहर यह पोस्टर चिपकाया है।
दरअसल, गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया है. आम आदमी पार्टी की नेता रूचि गुप्ता के नेतृत्व में सबसे पहले फूलबाग चौराहे पर हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया गया। इन पोस्टरों पर ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ का नारा लिखा हुआ था। इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल जय विलास पैलेस के बाहर पहुंचे। यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महल के गेट की दीवारों पर मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर चिपकाए।
इस दौरान वहां मौजूद पैलेस के सुरक्षाकर्मियों ने इसका विरोध तक नहीं किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राजमहल पर पोस्टर चिपकाकर बड़े आराम से निकल गए। ये पोस्टर महल की दीवारों पर चिपकाए गए थे। अब यहां से गुजरने वाला हर शख्स सिंधिया के महल की दीवारों पर ये पोस्ट देखकर हैरान है।
गौरतलब है कि इसी साल एमपी में विधानसभा चुनाव हैं। आम आदमी पार्टी पहले से ही अपनी जड़ें मजबूत करने में लगी हुई है. प्रदेश के कई जिलों में हाल के दिनों में पार्टी की गतिविधियां बढ़ी हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों भोपाल में चुनावी सभा की थी। अब ग्वालियर में आप के प्रदर्शन को इससे जोड़कर देखा जा रहा है।