काशी में बाढ़ की मुश्किलों के बीच परंपरा का निर्वहन, सड़क पर हो रही मां गंगा की आरती…

सड़क पर हो रही मां गंगा की आरती को देख लोग काफी हैरान है. अस्सी घाट पर होने वाली मां गंगा आरती की कराने वाले आयोजक श्रवण मिश्रा ने बताया कि गंगा का जलस्तर बेहद ही तेजी से बढ़ रहा है यही वजह है कि जो मां गंगा की आरती घाट किनारे होती थी अब वह सड़क पर हो रही है क्योंकि मां गंगा का पानी सड़क पर आ गया है.

वाराणसी में इन दिनों गंगा उफान पर है जिसके वजह से वाराणसी के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है लेकिन इसके बावजूद भी वाराणसी के लोग धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करने से नहीं चूक रहे हैं. धर्म की नगरी काशी में होने वाली नित्य संध्या मां गंगा की आरती परंपरागत तरीके से निर्वहन किया जा रहा है. हालांकि घाट पर होने वाली है आरती अब सड़क पर पहुंच गई है.

सड़क पर हो रही मां गंगा की आरती को देख लोग काफी हैरान है. अस्सी घाट पर होने वाली मां गंगा आरती की कराने वाले आयोजक श्रवण मिश्रा ने बताया कि गंगा का जलस्तर बेहद ही तेजी से बढ़ रहा है यही वजह है कि जो मां गंगा की आरती घाट किनारे होती थी अब वह सड़क पर हो रही है क्योंकि मां गंगा का पानी सड़क पर आ गया है.

वहीं गंगा आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि जिस तरह से उन्होंने पहले गंगा आरती घाट पर भव्य रुप में होते हुए देखा था लेकिन आज जो स्वरूप देख रहे हैं वह काफी हैरान कर देने वाला है क्योंकि मां गंगा की आरती को सीमित कर दिया गया है.

साथ ही साथ जो आरती घाटों पर होती थी वह अब सड़क पर देखने को मिल रही है. बता दें कि वाराणसी में गंगा का जलस्तर 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार बढ़ रहा है. खतरे के निशान से मात्र 20 सेंटीमीटर की दूरी पर है.

Related Articles

Back to top button