
गुरुवार को अब्दुल्ला आजम खां के दो जन्म प्रमाण-पत्र केस में सुनवाई हुई. रामपुर के MP-MLA कोर्ट में सुनवाई के दौरान सपा नेता आजम खां, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटा अब्दुल्ला आजम मौजूद रहे. मामले में इस दौरान गवाही होनी थी, लेकिन मौके पर गवाह की तबीयत अचानक से बिगड़ जाने के कारण गवाही नहीं हो सकी.
इसके बाद अब्दुल्ला आजम के वकील ने कोर्ट के समक्ष एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया और केस में अगली तारीख पर सुनवाई की मांग की. जिसपर कोर्ट ने विचार किया और तत्काल अगली सुनवाई के लिए 30 मई 2023 की तारीख मुकर्रर कर दी. अब अब्दुल्ला आजम खां के दो जन्म प्रमाण-पत्र केस में अगली सुनवाई मंगलवार 30 मई को होगी.
बता दें कि सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खां पर आरोप हैं कि उनके दो जन्म प्रमाण पत्र हैं जिसका उन्होंने कई जगहों पर अनुचित लाभ लिया है. इन दिनों कोर्ट में अब्दुल्ला आजम को साक्ष्य सबूत कोर्ट में रखने का मौका मिला है. आज उनके गवाह गवाही देने के लिए कोर्ट आये थे लेकिन उनकी अचानक हालात बिगड़ गई. जिसके बाद अदालत ने सुनवाई के लिए मंगलवार 30 मई की तारीख मुकर्रर कर दी.