चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। इसी के चलते उन्हें विदाई देने के लिए सुप्रीम कोर्ट की एक विशेष बेंच बैठी थी। विदाई समारोह जज और वकील भी थे। इस प्रोग्राम को लाइव स्ट्रीम किया जा रहा था। बात उठी उनकी दरियादिली या सीधे सरल व्यवहार की तकनीक को कोर्ट में लाने की बात भी हुई। उनके विदाई समारोह में कई जजों और वकीलों ने CJI चंद्रचूड़ की तारीफ की। इसी दौरान जब वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने उन्हें ऐसी बात बोली की हॉल ठहाकों की गूंज से भर गया। दरअसल, अभिषेक मनु सिंघवी ने उनसे युवा रहने का राज पूछा तो वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
इस बीच व्यंगात्म लहजे में नानी पालकीवाल लॉ क्लब के एक वकील ने भी उन्हें बधाई दी और कहा कि अब वे ICJ में पद संभालने जा रहे हैं इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई। इस बात को सुनकर चीफ जस्टिस हैरान रह गए और अचरज भरी निगाहों से कहा “क्या”
रिटायरमेंट के बाद क्या है CJI की तैयारी
चीफ जस्टिस को लेकर कयास इस बात के लगाए जा रहे हैं कि वे रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे। जून 2024 से राष्ट्रीय मानवअधिकार आयोग का पद भी खाली है। अटकलें ये भी हैं कि चीफ जस्टिस उस पद को ग्रहण कर सकते हैं।