IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने लगाया तूफानी शतक, भारतीय गेंदबाजों के आगे नही चले जिम्बाब्वे के बल्लेबाज

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा के तूफानी 47 गेंदों में शतक की बदौलत 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अभिषेक शर्मा का......

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे पर भारत की 100 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा के तूफानी 47 गेंदों में शतक की बदौलत 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अभिषेक शर्मा का साथ ऋतुराज गायकवाड़ ने निभाया। उन्होंने 77 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं रिंकू सिंह भी 48 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

235 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 134 रन पर आउट हो गई। भारत की तरफ से मुकेश कुमार और अवेश खान ने तीन-तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने दो विकेट लेकर अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखी।

पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button