गाजियाबाद: हिंडन ग्रीन वैली सोसाइटी में हादसा, 26वीं मंजिल से गिरकर 6वीं पर फंसी लिफ्ट, 6 बच्चे आधे घंटे तक रहे फंसे

गाजियाबाद में 6 बच्चे लिफ्ट में फंसे 26वीं मंजिल से सीधा नीचे गिरी लिफ्ट लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसे रहे 6 बच्चे लिफ्ट से सभी बच्चों को सकुशल निकाला गया पिछले 2 हफ्ते में 3 बार फंसी लिफ्ट- रेजिडेंट्स हिंडन ग्रीन वैली सोसाइटी के ट्रिन टावर की घटना इंद्रापुरम के अहिंसा खंड 2 में है सोसाइटी

गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र की एक हाईराइज सोसाइटी में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हिंडन ग्रीन वैली सोसाइटी के ट्रिन टावर में 26वीं मंजिल से नीचे आ रही एक लिफ्ट अचानक तकनीकी खराबी के चलते 6वीं मंजिल पर आकर फंस गई। लिफ्ट में उस समय 6 बच्चे सवार थे, जो करीब आधे घंटे तक उसमें फंसे रहे।

घटना के बाद बच्चों में डर और घबराहट का माहौल देखा गया। परिजनों और सोसाइटी के अन्य लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और मेंटेनेंस टीम की मदद से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर इसका गहरा असर पड़ा है।

पहले भी हो चुके हैं लिफ्ट फेल होने के मामले

सोसाइटी के रेजिडेंट्स ने इस हादसे के बाद गहरी नाराजगी जाहिर की है। उनका आरोप है कि पिछले दो हफ्तों में लिफ्ट तीन बार इसी तरह फंस चुकी है, लेकिन बिल्डर और मेंटेनेंस एजेंसी की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। रेजिडेंट्स का कहना है कि बार-बार लिफ्ट खराब होने से बच्चों और बुजुर्गों की जान जोखिम में है। लोगों ने मांग की है कि लिफ्ट की नियमित जांच की जाए और दोषी एजेंसी पर सख्त कार्रवाई हो।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

स्थानीय निवासियों ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) और जिला प्रशासन से मामले की जांच कराने और बिल्डर पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही, लिफ्ट ऑपरेशन और मेंटेनेंस को लेकर एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) लागू करने की बात कही है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। यह घटना एक बार फिर हाईराइज सोसाइटीज में लिफ्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है, खासकर जब इन सोसाइटीज में बड़ी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग रहते हैं।

Related Articles

Back to top button