उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिलें में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। लखनऊ की तरफ जा रही कर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। जिसके के बाद कार में आग लग गयी। कार सवार तीन लोगों के जलकर कार में दर्दनाक मौत हो गयी।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अरवल किरी करवत गांव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस पर गाजीपुर की तरफ से लखनऊ की तरफ जा रही तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी।
सूचना मिलने के बाद कूरेभार थाना अध्यक्ष श्रीराम पांडे व गोसाईगंज थाना अध्यक्ष संदीप राय मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य करते हुए शवों की शिनाख्त करने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर तीन लोगों के जले शव मिले हैं।