Pilibhit News: तंत्र विद्या के लिए चिता से गायब की खोपड़ी, चढ़ाई मिठाई, पुलिस की भूमिका संदिग्ध

पूरा मामला पीलीभीत जिले के थाना बरखेड़ा इलाके के परेवा अनूप गांव का है। जहां भारत समाचार के कैमरे पर आरोपियों ने पूरी घटना को कुबूला।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां महिला की मौत के बाद उसका दाह संस्कार किया गया। इस दौरान चिता से खोपड़ी गायब हो गई। वहीं खोपड़ी गायब होने के बाद गांव वालों ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान गांव वालों ने गांव के युवक पर तंत्र विद्या के कारण खोपड़ी को गायब करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया था। फिलहाल मामले में खुलासा हो चुका है।

पुलिस ने मामले का किया निपटारा

दरअसल, पूरा मामला पीलीभीत जिले के थाना बरखेड़ा इलाके के परेवा अनूप गांव का है। जहां भारत समाचार के कैमरे पर आरोपियों ने पूरी घटना को कुबूला। इस दौरान आरोपियों का कहना था कि तंत्र विद्या को लेकर रात को अंधेरे में शमशान घाट पहुंचे थे। जिसके बाद उन्होंने चिता के पास मिठाई चढ़ाई और चावल रखकर पकाया। आरोपी का कहना है कि शारीरिक कष्ट को दूर करने के लिए चिता के सहारे तंत्र विद्या की। फिलहाल, पुलिस ने थाने में दोनों का समझौता कराकर मामला निपटा दिया है।

Related Articles

Back to top button