
Varanasi News: आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोपियों को वाराणसी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। दरअसल वाराणसी के आईआईटी बीएचयू में नवंबर माह में एक छात्रा को गन प्वाइंट पर रख छेड़खानी करते हुए न्यूड वीडियो बनाए जाने का मामला सामने प्रकाश में आया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया था। वही प्रकरण के दो माह बाद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
विपक्ष ने आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग
2 महीने के बाद आरोपियों के गिरफ्तार होने के पश्चात विपक्ष ने आरोपियों के बीजेपी आईटी सेल का पदाधिकारी होने का आरोप लागया। आरोपियों की तस्वीर बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ जारी करते हुए विपक्ष के नेताओं ने आरोपियों के सोशल अकाउंट पर खुद का बीजेपी आईटी सेल का पदाधिकारी होने का स्क्रीनशॉट शेयर किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम विपक्ष के नेताओं ने बीजेपी पर तंज करते हुए आरोपियों की 2 माह बाद हुई गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किए। वही एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडे और कांग्रेस नेता विनय जायसवाल ने आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग की। जबकि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने आरोपियों को बीजेपी नेताओं का संरक्षण होने का आरोप लगाया।
बीजेपी के मंत्री ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की कही बात
बीजेपी पर लगे आरोप पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए गिरफ्तार हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले की निंदा करते हुए कहा कि कोई भी इस घटना में आरोपी है, उसे कानून नही छोड़ेगा और दोषियों पर पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। गौरतलब है , कि आरोपियों का नाम बीजेपी आईटी सेल से जुड़ने की वजह से उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। तमाम विपक्ष के नेता बीजेपी पर जुबानी तंज कर रहे है।