लखनऊ: भारत समाचार पर नत्रक्ष कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की कुंडली व ग्रह, नत्रक्ष बताने वाले आध्यत्मिक गुरु आचार्य राजीव शुक्ला द्वारा गई गई संगीतमय हनुमान चालीसा देश-विदेश तक छाई है. अध्यात्म के विद्वान राजीव शुक्ला ने अपने नाम से बनाए यूट्यूब चैनल पर इसे पिछले महीने की 5 तारीख को अपलोड किया तो लाइक, शेयर करने वालों की झड़ी लग गई.
मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने राजीव शुक्ला द्वारा गाई गई हनुमान चालीसा की सराहना की है. 9:52 मिनट की इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को शिमला में हनुमान जी के मशहूर जाखू मंदिर, ऋषिकेश की वादियों और मां गंगा के साथ फिल्माया गया है.
शिमला में हनुमान जी का एक बहुत ही भव्य मंदिर है।जो #जाखूमंदिर के नाम से जाना जाता है।मेरे मित्र #AacharyaRajivShukla जी ने उस मंदिर के आसपास #हनुमानचालीसा का ये प्रभावशाली वीडियो बनाया है।ज़रूर शेयर करिए! जय बजरंग बली!https://t.co/YtSJuMedAI
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 4, 2023
आचार्य राजीव शुक्ला ने बताया कि वीडियो को सराहना मिली तो अब आगे भी मैं ज्योतिष धर्म व अध्यात्म के बारे में प्रयास करता रहूंगा. अब रुद्राष्टक और जानकारी तो देता था, लेकिन पहली शिव तांडव की रिकार्डिंग करने की तैयारी कर रहा हूं. हनुमान चालीसा की यह वीडियो कुर्सी रोड निवासी निखिल मिश्रा के निर्देशन और इंदिरानगर के ऋषित चौहान के संगीत से सजी है.