
लखनऊ; कल यानी 31 मई यूपी के वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा रिटायर्ड हो जाएंगे. आरके विश्वकर्मा ने दो माह पूर्व कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान की सेवानिवृत्ति के बाद कार्यवाहक डीजीपी के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी. उनके रिटायर्ड के बाद यूपी पुलिस की कमान कौन संभालेगा इसको लेकर योगी सरकार मंथन कर रही है. फिलहाल अभी किसी भी नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगी है. डीजीपी जैसै महत्वपूर्ण पद के लिए सीएम योगी की स्वीकृति मिलने के बाद ही अंतिम मुहर लगेगी.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 30, 2023
➡कार्यवाहक DGP आरके विश्वकर्मा का आज आखिरी दिन
➡कल 31 मई को रिटायर्ड हो रहे हैं आरके विश्वकर्मा
➡अगले DGP के नाम को लेकर चल रहा अभी मंथन
➡1988 बैच के विजय कुमार हो सकते हैं अगले DGP
➡आनंद कुमार, प्रशांत कुमार भी DGP की रेस में शामिल
➡एक साल से पुलिस की कमान… pic.twitter.com/jrugKkQ3lg
वर्तमान में अगले DGP के रूप में 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर विजय कुमार व IPS आनंद कुमार, IPS प्रशांत कुमार का नाम चर्चाओं में है. बता दें कि पिछले 1 साल से यूपी में पुलिस की कमान कार्यवाहक डीजीपी संभाल रहे हैं. 31 मई को कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा के अलावा तीन अन्य IPS अफसर भी रिटायर हो जाएंगे. इसमें DG विशेष जांच चंद्र प्रकाश, आईजी EOW रामलाल वर्मा, SP विजिलेंस मानिक चंद्र सरोज भी कल रिटायर होंगे.