एलन मस्क को लेकर हिंदी में वायरल हो रहे ट्वीट वाले हैंडल पर हुई कार्रवाई, ट्विटर ने अकाउंट किया सस्पेंड…

इन ट्वीट्स से नेटीजेंस हैरान रह गए. वो इस हैंडल को एलन मस्क का आधिकारिक ट्विटर हैंडल समझ रहे थे. मामले ने जब तूल पकड़ा और इसे लेकर तमाम मीडिया रिपोर्ट्स छपी तो इसके कुछ ही समय बाद @iawoolford यूजरनेम वाले अकाउंट को ट्विटर ने पॉलिसी उल्लंघन का हवाला देते हुए सस्पेंड कर दिया.

एलन मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है, तब से वो लगातार ट्रोल हो रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार सुबह ट्विटर पर @iawoolford यूजरनेम वाले आधिकारिक माइक्रोब्लॉगिंग अकाउंट से भोजपुरी और हिंदी में एक ट्वीट वायरल हो रहा था. चौंकाने वाली बात ये रही कि @iawoolford यूजरनेम वाले इस ट्विटर अकाउंट का नाम एलन मस्क था.

@iawoolford अकाउंट वाले यूजर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मशहुर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का एक डायलॉग ट्वीट किया. एलन मस्क नाम वाले इस आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा था, “बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं। है ना?” वहीं, इससे पहले किए गए एक ट्वीट में उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के गाने की लाइन “कमरिया करे लपालप की लॉलीपॉप लागेलू” ट्वीट किया.

इन ट्वीट्स से नेटीजेंस हैरान रह गए. वो इस हैंडल को एलन मस्क का आधिकारिक ट्विटर हैंडल समझ रहे थे. मामले ने जब तूल पकड़ा और इसे लेकर तमाम मीडिया रिपोर्ट्स छपी तो इसके कुछ ही समय बाद @iawoolford यूजरनेम वाले अकाउंट को ट्विटर ने पॉलिसी उल्लंघन का हवाला देते हुए सस्पेंड कर दिया.

बता दें कि @iawoolford यूजरनेम वाला अकाउंट एलन मस्क नहीं है. जानकारी के मुताबिक, पैरोडी हैंडल, दरअसल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में हिंदी पढ़ाने वाले प्रोफेसर डॉ. इआन वूलफोर्ड का है. उन्होंने अपने ट्वीट्स के जरिए, मस्क की खिंचाई की थी जिसके बाद उनका ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया गया.

Related Articles

Back to top button