
मनोरंजन डेस्क- हॉलीवुड की हिट सीरीज फ्रेंड्स में काम करने वाले जाने माने एक्टर मैथ्यू पेरी का निधन हो गया है. लॉस एंजिल्स स्थित घर पर 54 साल की उम्र में मैथ्यू पेरी का निधन हो गया है. उन्होंने 54 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कर दिया.
एक्टर मैथ्यू पेरी की निधन पर एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया कि उनकी मौत बाथ डब में डूबने से हुई है. बता दें कि 90 के दशक में फेमस सिटकॉम ‘फ्रेंड्स’ में चैंडलर बिंग का किरदार निभाकर मैथ्यू पेरी मशहूर हुए थे.
मैथ्यू पेरी के पास कनाडा और अमेरिका की नागरिकता थी. मैथ्यू पेरी के बारे में कहा जाता है कि वो कॉलेज के दिनों में टॉप रैंक के टेनिस खिलाड़ी हुआ करते थे. मगर फिल्मों में दिलचस्पी के चलते उन्होंने अपने करियर में बड़ा बदलाव कर लिया.बता दें कि वो 15 साल की उम्र में ही कनाडा को छोड़कर अमेरिका आ गए थे. और यहीं से उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की भी स्टडी को पूरा किया था.









