
एक्टर सोनू सूद की बहन पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगी। सोनू सूद ने आज खुद इस बात की घोषणा की है कि उनकी बहन मालविका पंजाब चुनाव लड़ेंगी। सोनू सूद ने पंजाब के मोगा जिले में एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।
हालांकि इस बात को लेकर संशय बना हुआ है कि एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी। हालांकि सोनू सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, सही समय आने पर इस बात की घोषणा” कर दी जाएगी की उनकी बहन मालविका किस पार्टी से चुनाव लड़ेगी।
बताया जा रहा है कि, मालविका सूद मोगा सीट से ही चुनाव लड़ सकती हैं। आपको बता दे कि अभी हाल ही में मालविका की पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ एक फोटो वायरल हुई थी। इस फोटो में मालविका के साथ उनके भाई सोनू सूद भी थे।