
मनोरंजन : बंगाली एक्ट्रेस रूपा दत्ता को बंगाल पुलिस ने पॉकेटमारी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पूरा मामला इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर 2022 का है। पुलिस ने रूपा दत्ता के पास से 75000 रुपए बरामद करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दे कि इससे पहले रूपा दत्ता बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाकर सुर्ख़ियो में आ चुकी है। वर्ष 2020 में रूपा ने आरोप लगाया था कि औरग कश्यप उनको गलत मैसेज भेजते है। उन्होंने अनुराग के साथ अपनी चैट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक ट्वीट किया था।
अनुराग कश्यप के नज़रों में किसी भी औरत का कोई इज्ज़त नहीं है।जो मुझे उसे जानने के बाद पता चला।इसीलिए पायेल घोष का इल्ज़ाम बिलकुल सही है।अनुराग कश्यप को कठोर से कठोर सज़ा मिलनी चाहिए।और यह ड्रग भी लेता है।अपने आर्टिस्ट को भी सप्लाई करता है
— Rupa Dutta (@iamrupadutta) September 19, 2020
NCB जांच करे कृपा।#arrestanuragkashyab pic.twitter.com/ckK5ZfUDOW
रूपा दत्ता ने अपने ट्वीटर पर लिखा था, ”अनुराग कश्यप के नज़रों में किसी भी औरत का कोई इज्ज़त नहीं है। जो मुझे उसे जानने के बाद पता चला।इसीलिए पायेल घोष का इल्ज़ाम बिलकुल सही है। अनुराग कश्यप को कठोर से कठोर सज़ा मिलनी चाहिए। और यह ड्रग भी लेता है। अपने आर्टिस्ट को भी सप्लाई करता है.”NCB जांच करे कृपा।