
मनोरंजन डेस्क– अपने डांस परफॉर्मेंस और एयरपोर्ट लुक्स को लेकर एक्ट्रेस नोरा फतेही अक्सर चर्चा में रहतीं है. कई बार उनका नाम विवादों में भी घिरा रहा है. साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है.
लेकिन फिल्मों में उन्हें कुछ खास रोल नहीं मिल रहा हैं और वो इस बात पर अक्सर रिएक्शन देती हुई दिखाई देती हैं. इस बार भी एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उनके डांस नंबर की वजह से फिल्ममेकर्स उन्हें लीड रोल में नहीं लेना चाहते हैं.
उन्होंने फिल्म निर्माताओं पर चार लड़कियों से आगे न निकलने और केवल अपनी ही फिल्मों में कास्ट करने का आरोप लगाया. शायद ये भी देखा जाता हो उनसे अच्छा कौन एक्ट कर सकता हो और अच्छे से डायलॉग डिलीवर कर सकता हो.
नोरा फतेही ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि आज के दौरे में इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन बढ़ गया है. एक साल में कुछ ही फिल्में आई हैं.और फिल्ममेकर्स के दायरे के बाहर नहीं सोचते है.उन चारो एक्ट्रेस को लगातार बड़े-बड़े प्रोजेक्ट मिल रहा है.
पर आगे उन्होंने ये भी कहा कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में टिकने के लिए लगातार मेहनत करते रहूंगी. और ये मेरे लिए चुनौती है.








