अदाणी ग्रुप को “QCFI – बेस्ट सपोर्टिंग ऑर्गनाइजेशन” अवार्ड से सम्मानित किया गया – NCQC 2025 में प्रमुख उपलब्धि

अदाणी ग्रुप को 39वीं नेशनल कॉन्क्लेव ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स (NCQC) में "QCFI – बेस्ट सपोर्टिंग ऑर्गनाइजेशन (प्राइवेट सेक्टर)" अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

अदाणी ग्रुप को 39वीं नेशनल कॉन्क्लेव ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स (NCQC) में “QCFI – बेस्ट सपोर्टिंग ऑर्गनाइजेशन (प्राइवेट सेक्टर)” अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान 19 से 22 दिसंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा के जी एल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में आयोजित Quality Circle Forum of India (QCFI) के कार्यक्रम में दिया गया।

NCQC, जो QCFI का प्रमुख आयोजन है और जापानी वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों के संघ (JUSE) से संबद्ध है, में देशभर से 600 से अधिक संगठनों के 12,000 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए थे। इस सम्मेलन में 35 QCFI चैप्टर्स से 2,388 केस स्टडीज प्रस्तुत की गईं, जिनमें गुणवत्ता सुधार और नवाचार में श्रेष्ठ प्रथाओं का प्रदर्शन किया गया।

यह सम्मान अदाणी ग्रुप की गुणवत्ता सुधार, निरंतर नवाचार, और कार्यस्थल पर उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को और भी प्रगाढ़ करता है, साथ ही भारत में गुणवत्ता आंदोलन के प्रति उनकी सक्रिय भूमिका को भी उजागर करता है।

अदाणी ग्रुप के बिजनेस एक्सीलेंस हेड, श्री अनिल सरदाना ने कहा, “अदाणी ग्रुप में, उत्कृष्टता केवल एक मानक नहीं, बल्कि एक संस्कृति है। यह पुरस्कार हमारे समर्पण को और मजबूती से प्रमाणित करता है, जो हम अपने सभी व्यवसायों में उत्कृष्टता और नवाचार की दिशा में काम कर रहे हैं।”

यह पुरस्कार अदाणी ग्रुप की ओर से श्री भास्कर सरकार, जॉइंट ग्रुप सर्विसेज हेड – बिजनेस एक्सीलेंस; श्री रितुराज मेहता, ग्रुप सेफ्टी हेड; और श्री कौशिक पुरोहित, AWMA लीड, ने 19 दिसंबर 2025 को उद्घाटन समारोह के दौरान प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button