
डिजिटल स्टोरी- गौतम अडानी दुनिया में अरबपतियों की लिस्ट में 12 वें स्थान पर है. गौतम अडानी का एम्पायर 106 अरब डॉलर है.अडानी ग्रुप सोलर सेक्टर समेत कई क्षेत्रों में काम कर रहा है. बीते दिनों अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के रिटायरमेंट को लेकर आई खबरों ने चर्चाओं का बाजार गरम कर दिया था.
दूसरी ओर गौतम अडानी के भतीजे सागर अडानी, अडानी ग्रुप में अपने जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे है. बता दें कि सागर अडानी ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र की डिग्री लेने के बाद 2015 में अडानी ग्रुप जॉइन किया. सागर अडानी ग्रुप के एनर्जी बिजनस और फाइनेंस को मैनेज करते हैं. सागर अडानी AGEL में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है.
सागर अडानी…एनर्जी लिमिटेड में,समूह के विज़न को प्राप्त करने के लिए ज़िम्मेदार हैं. उनका लक्ष्य एक एकीकृत व्यवसाय मॉडल के इर्द-गिर्द समूह की पहचान बनाना है, जो नई प्रक्रियाओं, प्रणालियों और व्यापक आर्थिक मुद्दों की उनकी अच्छी समझ और उनके बढ़ते अनुभव पर आधारित है.
ब्लूमबर्ग को दिए गए इंटरव्यू में सागर अडानी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर जवाब दिए. बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर स्टॉक हेरफेर और अकाउंटिंग फ्रॉड समेत कई आरोप लगाए गए थे, जिस कारण अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी. फिर कंपनी को रिपोर्ट की वजह से काफी ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
ब्लूमबर्ग को दिए गए इंटरव्यू में सागर अडानी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट कांड को लेकर कहा कि उस रिपोर्ट में जो कहा गया था, वो रिएलटी से काफी अलग था. जब वो रिपोर्ट आई तो लोग शॉक में थे,हमारे हिसाब से वो रिपोर्ट कुछ भी नहीं था, फिर उस वक्त कंपनी से जुड़े लोगों ने शक में सवाल किए उन सभी सवालों के जवाब हमने दिए.
इंटरव्यू में सागर अडानी ने आगे कहा कि बल्कि जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई तब हमारे ग्रुप हेड ने सबसे बेहतरीन रिजल्ट दिया. ऐसा रिजल्ट जिसके बारे में हमने सोचा भी नहीं था. हां कुछ परेशानियों रिपोर्ट के बाद जरुर आई, पर सभी बात हमने कंपनी से जुड़े अहम लोगों को बताते हुए सब हैंडिल कर लिया.
इसके बाद इंटरव्यू में सागर अडानी ने एनर्जी बिजनेस और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म को लेकर कहा कि हमने इन क्षेत्रों में भी बेहतर विकल्पों को तलाशा है.नए-नए कंपनियों के साथ निवेश किया जा रहा है.अच्छे ऑफर आ रहे है.हम लॉगटर्म वाले प्रोजेक्ट पर काम करने में ज्यादा फोकस कर रहे है.









