अड़ानी ग्रुप की 100 बिलियन डॉलर कैपेक्‍स प्‍लान पर नजर

देश के बड़े बिजनेस घरानों में शुमार अड़ानी ग्रुप ने देश व विदेश में अपना डंका बजाया है। ग्रुप तेजी से विस्तार कर रहा है। गुजरात के अहमदाबाद में जेफरीज इंडिया (Jefferies India Pvt. Ltd.) द्वारा आयोजित इन्वेस्टर मीट में ग्रुप ने बीते वर्ष के बेहतरीन पर्दशन को बताया बल्कि भविष्य की रुपरेखा के बारे में भी बताया।

जेफरीज के मुताबिक अड़ानी ग्रुप ने इन्वेस्टर मीट में बताया कि उनकी कंपनियों में वित्तीय वर्ष 2024 में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस का रुपरेखा की तैयार कर चुका है। इसके साथ ही ग्रुप ने CAGR 27% की लेवरेज पोजीशन की रुपरेखा तैयार की है।ग्रुप की नजर आने वाले 10 वर्षों मे एनर्जी ट्रांजिशन और डिजिटल इंफ्रा पर 100 बिलियन डॉलर कैपेक्स की पूंजीगत खर्च पर है। ग्रुप ने वित्तीय वर्ष 2024 में 10 बिलियन डॉलर का EBITA हासिल किया है। इसके साथ ही ग्रुप ने सालाना 40 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है।इंफ्रा प्लेटफॉर्म बिजनेसेज को बड़े कंज्यूमर बेस का फायदा मिलने की उम्मीद है। ग्रुप का कॉन्‍ट्रैक्‍टेड EBITDA टोटल ग्रुप EBITDA का 80% है।

अदाणी एंटरप्राइजेज (BUY)
प्रबंधन का ऐसी उम्मीद नहीं है कि कैपेक्‍स के दौरान नेट डेट-टू-एबिटा 5 गुना के आसपास पहुंच जाएगा। अगले एक दशक में अडानी न्यू लक्ष्य कुछ चरणों में 3 मिलियन मीट्रिक टन (3MMT) कैपिसिटी स्थापित करके इमर्जिंग ग्रीन हाइड्रोजन अपॉर्च्‍यूनिटी का लाभ उठाना है।अगले 2-3 वर्षों में, कंपनी का लक्ष्य मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेटअप और GH2 की टेस्‍ट फैसिलिटी का निर्माण पूरा करना है।ग्रुप के एयरपोर्ट व्‍यवसाय का लक्ष्‍य सरकार के प्राइवेटाइजेशन प्‍लान के तहत बोली के जरिए नए एयरपोर्ट्स का ऑपरेशन अपने अंडर लेना है।

अदाणी (अंबुजा) सीमेंट लिमिटेड (BUY)
कंपनी अपना विस्‍तार 140 मीट्रिक टन प्रति वर्ष की क्षमता तक कर रही है। इसमें 20 MTPA प्रोजेक्‍ट निर्माणाधीन है।जबकि 41 MTPA प्रोजेक्‍ट पर काम चल रहा है।पेन्ना सीमेंट लिमिटेड के हालिया अधिग्रहण से 14 MTPA क्षमता बढ़ेगी।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (BUY)
कंपनी को 12-15 महीनों के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की मजबूत बिड पाइपलाइन की उम्मीद है।कंपनी 2.28 करोड़ मीटर के लिए 27,200 करोड़ रुपये की स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्‍ट्स को क्रियान्वित कर रही है और वित्त वर्ष 2025 में 1,000 से 2,000 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटर कैपेक्‍स का भी प्‍लान है।कंपनी के लिए डिस्ट्रिक्ट कूलिंग एक नया फोकस एरिया है इसमें प्रबंधन महत्वपूर्ण ग्रोथ पो‍टेंशियल रहा है।

Related Articles

Back to top button