
रामायण और श्री राम पर आधारित फिल्म आदि पुरुष अब आख़िरकार सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, आपको बता दें इसके पहले आदि पुरुष को 2023 के पहले महीने यानी की जनवरी में रिलीज़ किया जाना था पर इस फिल्म का पहला टीज़र आते ही लोगो में इस फिल्म के लिए आक्रोश दिखा और आदि पुरुष के बहिष्करण की बातें सामने आने लगी, लोगो का यह कहना था की निर्माताओं ने रामायण जैसी एक पवित्र हिन्दू कथा का इस्लामीकरण करने की कोशिश की है।
इस फिल्म में रावण का किरदार बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली खान निभा रहें हैं, और उनके लुक को लेकर लोगो में गुस्सा दिखा, इस फिल्म में रावण को बिना मूछों के सिर्फ बड़ी बड़ी दाढ़ी के साथ दिखाया गया है, यही नहीं श्री राम और हनुमान जी के रूप को भी रामायण के असल वर्णन से भी विपरीत दिखाया गया है और तो और इस फिल्म के VFX की भी काफ़ी निंदा की गयी, अदि पुरुष एक बेहद बड़े बजट की फिल्म है इसके बावजूद भी लोगो को इसके VFX पसंद नहीं आये, जनता की नाराज़गी को देखते हुए फिल्म के डायरेक्टर ओम राऊत ने इस पर दोबारा काम करने का आश्वासन दिया और 6 महीने का समय लेते हुए फिल्म को अब 16 जून को रिलीज़ करने का तय किया है।
मंगलवार 9 मई को इस फिल्म का ट्रेलर यह कहकर रिलीज़ किया गया की यह फिल्म श्री राम को समर्पित की गयी है और इससे किसी की भी श्रद्धा को हानि पहुंचने का कोई भी उद्देश्य नहीं है, इसके बावजूद भी कुछ लोग इस फिल्म से नाराज़ हैं।फिलहाल फिल्म अपनी रिलीज़ डेट के नज़दीक आ रही है और रिपोर्ट्स के अनुसार अदि पुरुष ने अपने तेलगु थिएटर के राइट्स को बेचकर काफी अच्छा बिज़नेस किया है, नीवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अदि पुरुष ने अपने रिलीज़ के पहले की 150 करोड़ की कमाई कर ली है।