
रिपोर्ट : निज़ामुद्दीन शेख़
काशीपुर : शिवरात्रि नजदीक आते ही भोले के भक्तों का जमावड़ा शुरू हो जाता है भोले के भक्त हरिद्वार से पैदल जल लेकर अपने अपने गंतव्य को प्रस्थान करने लगते है तो वंही शिव के भक्त डी जे पर झूमते हुए नजर आ रहे है.
पुलिस प्रसाशन कावड़ यात्रा को लेकर सतर्क हो गया है इसी क्रम में अपर पुलिस अधिक्षक काशीपुर अभय सिंह क्षेत्राधिकारी अनुषा बडोला एवम कोतवाल जसपुर आशुतोष सिंह ने उत्तराखंड और यूपी बॉर्डर के साथ साथ शहर के मार्गो का निरीक्षण किया ताकि कावंड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा सके.
वंही अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि शिवरात्रि की कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है ओर हर वर्ष भूतपुरी रॉड से कांवड़ प्रवेश करती है और जसपुर बाजार से होते हुए हाइवे पर जाते है जंहा इन्हें टोल पार कराया जाता है उसके बाद कांवडती अपनी साइड आ जाते है तो जगह जगह रूट डाइवर्जन की प्लानिंग रहती है या जंहा रुकने की व्यवस्था है वंहा इंताजम किया जाता है जो भी कांवड़िये है पैदल चलने वाले या दो दिन बाद डाक कावंड़ चलेगी उनको किसी तरीके से असुविधा ना हो.
श्रद्धालु सकुशल सुरक्षित अपनी यात्रा पूरी करे इसी बात को ध्यान में रखते हुए जो पिछली बार व्यवस्था की गई थी वो ही व्यवस्था इस बार है कावंड़ यात्रा के दौरान पुलिस की सबसे महत्वपूर्ण जो जिम्मेदारी है वो ट्रैफिक व्यवस्था है जिसको हम कर रहे है ओर आज से कांवड बढ़नी शुरू हुई है कल से कोशिश करेंगे कि जो हेवी वाहन है अगर जरूरत पड़ी तो पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोकेंगे ओर सुनिश्चित करेंगे कि किसी श्रद्धालु को कोई असुविधा ना हो.









