यूपी में प्रशासन सख्त, बाराबंकी में की बड़ी कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत 21 करोड़ की संपत्ति कुर्क

उत्तर प्रदेश में इन दिनों संगठित अपराध के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर रखा है।

उत्तर प्रदेश में इन दिनों संगठित अपराध के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर रखा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में संगठित होकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बड़ी कार्यवाही की है।

मिली जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के आदेश पर यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त और गिरोह के सरगना मुनव्वर साथ ही गिरोह के सक्रिय सदस्य जासिम के खिलाफ कार्यवाई हुई।

मामले में कार्रवाई के दौरान अर्जित की गई चलअचल सम्पत्ति की कीमत लगभग 12 करोड़ 16 हजार रुपये को उत्तर प्रदेश को गिरोहबन्द और समाज विरोधी क्रियाकलापों के निवारण अधिनियम 1986 के तहत जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के चलते राज्य के पक्ष में कुर्क किये जाने का आदेश दिया गया है।

बता दें कि अभियुक्त पिछले 20 से 22 सालों से आर्थिक और भौतिक लाभ हेतु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी में हैं लिप्त है।

गिरोह के सरगना मुनव्वर उपरोक्त की चलअचल सम्पत्ति की कीमत लगभग 21 करोड़ 90 लाख रुपये बताई जा रही है। जिसे धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत पहले ही कुर्क कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button