चमोली में अवैध मीट की दुकानों पर प्रशासन ने की छापेमारी, दर्जन भर दुकानें सीज

प्रशासन द्वारा की जाने वाले छापेमारी से मीट का कारोबार करने वाले व्यापारियों में निराशा और विश्व हिंदू परिषद के लोगों में खुशी देखी गयी है।

उत्तराखंड में अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रशासन की कार्रवाई जा रही है। इसी बीच शनिवार को चमोली जिले के कर्ण प्रयाग नगर के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से संचालित की जा रही मांस की दुकानों पर प्रशासन ने ताबड़तोड छापेमारी की। इस दौरान एक दर्जन दुकानों को सीज कर दिया गया है। ऐसे में प्रशासन की इस कार्रवाई से मीट, मांस का कारोबार करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

अवैध रूप से किया जा रहा कारोबार

दरअसल, कर्णप्रयाग चारधाम यात्रा का मुख्य केंद्र व उमा देवी की पावन भूमि भी है। जिससे इस नगर का धार्मिक व आध्यात्मिक महत्व भी है। इस शहर के विभिन्न हिस्सों में लंबे समय से मांस का अवैध रूप से कारोबार किया जा रहा है । विश्व हिन्दू परिषद व हिन्दूवादी संगठनों की मांग पर कार्यवाही करते हुए तहशील प्रशासन व नगर पालिका की संयुक्त टीम ने आज अवैध रूप से संचालित की जा रही मीट की दुकानों को सीज कर लिया है।

हिंदूवादी संगठनों ने कार्रवाई को बताया सकारात्मक

प्रशासन द्वारा की जाने वाले छापेमारी से मीट का कारोबार करने वाले व्यापारियों में निराशा और विश्व हिंदू परिषद के लोगों में खुशी देखी गयी है। विहिप के लोगों का कहना है कि जगह-जगह संचालित की जा रही मीट की दुकानों का पानी नदियों में जा रहा है। इतना ही नहीं स्कूली बच्चे व मां बहन भी इससे खास परेशान हैं। वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई को हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने सकारात्मक बताया है।

Related Articles

Back to top button