डेस्क: उत्तर प्रदेश सरकार में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश की योगी सरकार लोकहितों को ध्यान में रखते हुए समय समय पर प्रशासनिक फेरबदल करती रहती है। मार्च 2017 से ही प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनते ही पुलिस महकमें से लेकर शीर्ष प्रशासन और ब्यूरोक्रेसी में एक क्रमबद्ध तरीके से तबादलों का सिलसिला लगातार देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को यूपी की ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल देखने को मिला। यूपी में 3 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए।
पूरे प्रदेश में इनदिनों तबादलों की झड़ी लगी पड़ी है। शासन प्रदेश में अच्छी कानून व्यवस्था बनाए रखनें के लिए ये ताबदले कर रहा है। इन ताबदलों से प्रदेश में बड़ी हलचल है। जारी की गई तबादला सूची के अनुसार मनोज राय को निदेशक महिला कल्याण पद से हटा कर विशेष सचिव नागरिक सुरक्षा बनया गया है। सरनीत कौर ब्रोका को बाल विकास पुष्टाहार के साथ साथ निदेशक महिला कल्याण का चार्ज दिया गया है। मधुसूदन हुल्गी को अपर परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा बनाया गया है।
इनको यहां मिली तैनाती
मनोज राय को निदेशक महिला कल्याण पद से हटाया गया
विशेष सचिव नागरिक सुरक्षा बने मनोज राय
सरनीत कौर ब्रोका को निदेशक महिला कल्याण का चार्ज
निदेशक बाल विकास पुष्टाहार भी बनी रहेंगी सरनीत कौर
मधुसूदन हुल्गी अपर परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा.