सिंगर अदनान शामी ने अपने इंस्टग्राम की सारी पोस्ट डिलीट कर दी है, उनके इस कदम से उनके फैंस काफी चिंता में है. दरअसल बीते मंगलवार को अदनान ने एक – एक करके अपनी सोशल मीडिया पेज इंस्टग्राम की साडी पोस्ट डिलीट कर दी। उनके इस कदमसे हर तरफ अफरा तफरी मच गयी. इस के बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे ‘अलविदा’ लिखा है. यह पोस्ट देखकर हर किसी के पैरों के निचे से ज़मीन खिसक गयी है.
अदनान के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस काफी परेशान है. एक यूजर ने लिखा कि ‘आप ठीक तो है न’ ? एक ने लिखा ‘क्या हुआ सर’ ? उनकी इस पोस्ट से उनके फैंस काफी घबराये हुए है की उनके चहिते सिंगर ठीक है या नहीं।
फ़िलहाल अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि उन्होंने ऐसा किसी पर्सनल रीज़न की वजह से किया है या यह कोई उनका नया प्रोजेक्ट है.
शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन
इसके पहले अदनान अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए काफी चर्चा में थे. आपको बता दे की साल 2020 में अदनान का वजन 230kg था. जिसके बाद उन्होंने अपना वजन घटाकर 65kg कर लिया है. उनके इस वेट ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर हर कोई शतब्ध रह गया था.