
Adobe की भारत में सबसे तेज़ ग्रोथ, अमेरिका के बाहर दूसरा सबसे बड़ा हब
Adobe की वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया मैनेजिंग डायरेक्टर प्रतिभा मोहापात्रा ने बताया कि भारत Adobe का एशिया-पैसिफिक में सबसे तेज़ी से बढ़ता बाजार है। देश में कंपनी के 8,500 से अधिक कर्मचारी हैं, जो इसके 30,000 वैश्विक वर्कफोर्स का एक बड़ा हिस्सा हैं।
2026 तक नोएडा में तीसरा ऑफिस, मुंबई और गुरुग्राम में भी उपस्थिति
Adobe की भारत में चार बड़े कैंपस नोएडा और बेंगलुरु में हैं, जबकि मुंबई और गुरुग्राम में छोटे ऑफिस मौजूद हैं। अब कंपनी 2026 तक नोएडा में तीसरा ऑफिस खोलने की योजना पर काम कर रही है।
बैंकिंग से ऑटोमोबाइल तक, डिजिटल सेवाओं में Adobe की भागीदारी
भारत में Adobe का बिज़नेस ग्रोथ फाइनेंस, एयरलाइंस, कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों को डिजिटल सर्विसेज प्रदान कर के हुआ है। ग्राहक अब गाड़ी की टेस्ट ड्राइव भी वर्चुअली कर सकते हैं, जो Adobe की AI तकनीक का नतीजा है।
भारत में बनते हैं Adobe के एक-तिहाई इनोवेशन, Firefly और AI सॉल्यूशन्स में अहम योगदान
Adobe के प्रमुख प्रोडक्ट्स – Document Cloud, Creative Cloud, और Experience Cloud – में से कई को भारत में ही विकसित और शिप किया गया है। Firefly (जेनरेटिव AI) और Acrobat AI Assistant जैसे AI टूल्स भी भारत के इंजीनियरों की देन हैं।
OpenAI और Microsoft से साझेदारी: Adobe बना रहा है AI के लिए ओपन इकोसिस्टम
Adobe ने OpenAI और Microsoft के साथ मिलकर AI मॉडल्स को इंटिग्रेट किया है। Microsoft Teams में Copilot और Adobe Firefly जैसे मॉडल्स एक-दूसरे से “हाथ मिला रहे हैं”, यानी इंटरऑपरेबिलिटी पर खास ज़ोर है।
India में Creativity बनेगी अगला Software Boom: Shantanu Narayen
Adobe के CEO शांतनु नारायण ने हाल ही में भारत दौरे के दौरान कहा कि अगला आर्थिक बूम सिर्फ सॉफ्टवेयर में नहीं, बल्कि ‘क्रिएटिविटी’ में होगा। Adobe के टूल्स का इस्तेमाल 1 अरब से ज्यादा लोग कर चुके हैं, और यह क्रिएटिव इकोनॉमी को ताकत दे रहा है।








