बैंक के 42 लॉकर में सेंधमारी के बाद लोगों की गाढ़ी- कमाई खतरे में!, हमारे लॉकर की सुरक्षा के लिए क्या है जरुरी यहां पढ़े?

कहा जाता है कि कई बैंकों में 24 घंटे गार्ड की सुरक्षा नहीं तो कई जगह सायरन खराब है। कहीं सीसीटीबी के फुटेज भी धुंधले से नजर आते हैं।

लखनऊ- लखनऊ के पॉश इलाके चिनहट में शनिवार रात एक बैंक से चोरों ने 42 लॉकर साफ कर दिए थे। इस मामले में बैंक के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठे।लोगों को भारी नुकसान हुआ था। बड़ा सवाल यह है कि क्या बैंकों के लॉकर में रखी हमारी गाढ़ी- कमाई खतरे में है! लॉकर वाली बैंकों की सुरक्षा जांचने में पता कई बातें सामने आई. कहा जाता है कि कई बैंकों में 24 घंटे गार्ड की सुरक्षा नहीं तो कई जगह सायरन खराब है। कहीं सीसीटीबी के फुटेज भी धुंधले से नजर आते हैं।

बता दें कि शहर की अधिकांश बैंकों में सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था नहीं है। लोग अपनी जमा पूंजी की सुरक्षा के लिए बैंकों को सबसे उपयुक्त माध्यम मानते हैं, लेकिन शहर की बैंक शाखाएं खुद ही सुरक्षित नहीं है। तो वो आम लोगों की मेहनत की कमाई को कैसे सेफ रखेंगी.

जानकारी के अनुसार शहर में 18 से भी ज्यादा बैंकों की शाखाएं हैं। इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, एचडीएफसी व कई प्राइवेट बैंक शामिल है। हकीकत ये है कि स्टेट बैंक की शाखा में ही सुरक्षा गार्ड एवं गुप्त कैमरे की व्यवस्था देखी गई। मुख्य शाखा को छोड़ बाकी की दो और शाखाओं में गार्ड तक नदारद रहते।

इसके अलावा अन्य कई बैंकों की पड़‌ताल में व्यवस्थाएं एक तरीके से खस्ताहाल में रहती है।

बैंक में सुरक्षा क्या होनी चाहिए

बैंकों से जुड़ी इस तरीके की समस्या को देखकर यहीं लगता है कि जिला प्रशासन व बैंक प्रबंधन को इनकी सुरक्षा पर कड़े निर्णय लेने चाहिए।
24 घन्टे सुरक्षा गार्ड की तैनाती कराने के लिए योजना बनाई जानी चाहिए। इसी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अब जिले के हजारों लॉकर धारक चिंतित है, उनकी जमा पूंजी कितनी सुरक्षित है, इसकी शिकन माथे पर दिखाई पड़ने लगी है। इससे अब जेवर डूबने का भी डर सताने लगा है। एएसपी का कहना है बैंक की सुरक्षा के लिए हम लोग एक माह पहले से तैयारी में जुटे हैं। नाइट शिफ्ट में कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। बंदी के दिनों में क्षेत्र की बैंक की सुरक्षा का जिम्मा क्षेत्रीय कोतवाल वचौकी प्रभारी पर रहता है।

हमारा लॉकर.. हमारी पूंजी इसकी सुरक्षा बहुत जरूरी क्यों? ये भी पढ़िए

1- आपके लॉकर की एक चाबी बैंक के पास भी होती है। लॉकर लेने के लिए आपको एक फिक्स सिक्योरिटी मनी जमा करनी होती है। यह फिक्स डिपॉडिट के रूप में होता है, जब आप लॉकर बंद करते हैं तो यह धनराशि वापस मिल जाती है। लॉकर के किराए की लागत बैंक के स्थान व शाखा पर निर्भर होती है।

2- लॉकरधारक की मृत्यु के पश्चात बैंक भामिनी को लॉकर संचालित करने की अनुमति देता है। हालांकि नॉमिनी के पास लॉकर में रखी गई चीजों की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

3-लॉकरधारक हरसाल 12 बार अपने लॉकर की जांच कर सकता है। इसके लिए कोई अलग से शुल्क नहीं देना होगा।

लॉकर की सुरक्षा के लिए ये जरूरी

1 -लॉकर रूम में सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए
2 -सीसी फुटेज को 180 दिनों तक सुरक्षित रखा जाए
3 -लॉकर रूम के कर्मचारियों की गोपनीयता जरूरी
4 -लॉकर वाली बैंकों में 24 घंटे सुरक्षागार्ड तैनात रहें

लॉकर से जुड़े कुछ और नियम बेहद जरुरी

■ लॉकर में कैश या करंसी नहीं रखी जा सकती,विस्फोटक,लॉकर में हथियार,ड्रग्स जैसी चीजें नहीं रखी जा
सकतीं। लॉकर में रेडियोएक्टिव मैटीरियल या कोई अवैध चीज पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

■ लॉकर में सिर्फ ज्वेलरी, जरूरी दस्तावेज और कानूनी तौर पर वैध सामान ही रख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button