आखिर क्यों रो रही अंजू, और पति नसरुल्लाह को छोड़कर अब लौट रही भारत !

नसरुल्लाह से शादी के बाद और इस्लाम कबूल करने वाली अंजू या फिर कहें कि फातिमा को अपने बच्चों की याद आ रही है. उसके पति नसरुल्लाह ने दावा किया है

डिजिटल डेस्क- बॉर्डर के पार वाला प्यार पिछले काफी समय से सुर्खियों में है. सीमा हो.. या फिर अंजू कोई न कोई इधर से उधर अपने प्रेमी के लिए सीमाएं लांघे जा रहा है. अब भारत से पाकिस्तान गई अंजू को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है.

नसरुल्लाह से शादी के बाद और इस्लाम कबूल करने वाली अंजू या फिर कहें कि फातिमा को अपने बच्चों की याद आ रही है. उसके पति नसरुल्लाह ने दावा किया है कि अंजू को अपने बच्चों की याद आ रही हैं और वो मानसिक रुप से बिल्कुल भी ठीक नहीं है.

नसरुल्लाह के मुताबिक अंजू की मानसिक हालत ज्यादा ठीक नहीं है. वो हर वक्त रोती रहती है. पाकिस्तान में उनका मन नहीं लगता है. अब उनके पति नहीं चाहते हैं कि उनकी तबीयत और ज्यादा खराब हो,इसलिए अगले महीने भारत लौट जाएगी.

बता दें कि इस साल अंजू जुलाई से ही पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रह रही है. पिछले काफी समये में पाकिस्तानी मीडिया के जरिए ही ये जानकारी सामने आई थी. कि अंजू ने इस्लाम धर्म को कबूल कर लिया है. और नसरुल्लाह से शादी रचा ली है.अंजू की शादी और नसरुल्लाह के साथ की कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुए थे.
इन्हीं कुछ वीडियो में अंजू ने पाकिस्तान में अपने सही सलामत होने का दावा भी किया था.

खैर जिस हिसाब से ये कहा जा रहा है कि अंजू अपने बच्चों की वजह से भारत लौट रही हैं.ये कितने हद तक सहीं बात हैं ये तो अंजू के भारत लौटने के बाद ही पता चलेगा.
लेकिन अंदाजा इस हिसाब का भी लगाया जा रहा है कि अगर अंजू भारत लौटती हैं तो उन्हें देस की जांच एंजेंसी और पुलिसिया दायरे में भी होकर गुजरना पड़ सकता है.

Related Articles

Back to top button