
वाराणसी। देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में अंबेडकर पर दिए गए बयान पर कुछ दिनों पहले सड़क से लेकर संसद तक राजनीति गरमाई थी। अभी बाबा साहब भीम राव आंबेडकर का विवाद कुछ थमा ही था, कि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भगवान हनुमान की जाति पर बयान देकर विपक्ष को बैठे बिठाए एक और मुद्दा दे दिया। दअरसल मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपने एक बयाना में भगवान हनुमान को राजभर जाति का बताया। ऐसे सनातन धर्म से आस्था रखने वालो ने एक तरफ जहां इसकी आलोचना की, तो वही विपक्ष ओपी राजभर के बयान के बहाने प्रदेश में बीजेपी सरकार को घेरने में जुट गई है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ओम प्रकाश राजभर के बयान के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और ओपी राजभर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

भगवान हनुमान की जाति प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे सपा कार्यकर्ता, ओपी राजभर के खिलाफ़ खोला मोर्चा
भगवान हनुमान कि जाति पर उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बयान से खफ़ा हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मंगलवार को वाराणसी जिला मुख्यालय पहुंचे। ओपी राजभर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने भगवान हनुमान का जाति प्रमाण पत्र बनवाने का आवेदन किया। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों में भगवान हनुमान की तस्वीर और ओपी राजभर के खिलाफ लिखे स्लोगन को लेकर जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की। समाजवादी लोहिया वाहिनी के नेता संदीप मिश्रा ने ओपी राजभर के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि भगवान हनुमान सनातन धर्म के आराध्य है और बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर उन्हें राजभर समाज का और सीएम दलित समाज का बताते है। जबकि भगवान हनुमान को भगवान शिव के ग्यारहवें अवतार है।

सपा नेताओं ने भगवान हनुमान को बताया सर्वधर्म का भगवान, प्रमाण पत्र जारी करने के लिए किया आवेदन
सपा नेताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि समय – समय पर भगवान को जाति में बांट कर बीजेपी नेता सनातन धर्म के लोगो की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करते है, जो बिल्कुल सही नहीं है। ऐसे में एक जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए वाराणसी के एसडीएम को एक आवेदन किया जा रहा है। जिसमें भगवान हनुमान के जाति को सर्वधर्म दर्शाया गया है। जिला प्रशासन से निवेदन है, कि हमारे आराध्य भगवान हनुमान के जाति प्रमाण पत्र जारी कर बताए कि भगवान हनुमान सिर्फ एक जाति के नहीं बल्कि संपूर्ण जाति और धर्म के है। गौरतलब है, कि भगवान हनुमान की जाति को लेकर मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पहली बार यह बयान नहीं दिया है। इससे पहले भी कई बार राजनैतिक मंचों पर भी ओपी राजभर ने भगवान हनुमान को अपनी यानी राजभर जाति का बताया है। इसके साथ ही ओपी राजभर के इस बयान की आलोचना होती रही है, लेकिन ओपी राजभर अपने बयानों से पीछे नहीं हटते है।









