
उत्तर प्रदेश में भेड़ियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बहराइच के बाद अब अयोध्या में भेड़ियें ने दस्तक दी है। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के हैरिग्टनगंज ब्लाक के आदिलपुर ग्राम खड़भडेपुर की एक महिला तारावती पति राजबहादुर की पत्नी को भेड़िया ने बुरी तरह से घायल कर दिया। बीती रात में अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा देखने जा रही थी तभी अचानक रास्ते में एक भेड़िये ने हमला कर दिया।
भेड़िए के हमले से घायल महिला का मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में इलाज किया गया है। यह भेड़िया कल उरूवा वैश्य, जमोलिया, आदिलपुर, और रेवतीगंज के समीप गायत्री पब्लिक स्कूल के पास देखा गया है। ग्रामीणों ने अपने मोबाइल के कैमरे से भेड़िया की फोटो कैद की। कुमारगंज वन रेंज अधिकारी को दी गई मामले की सूचना दी गयी हैं।
बता दें कि यूपी में इन दिनों हर तरफ जंगली जानवरों का खौफ है। बहराइच और लखीमपुर खीरी और सीतापुर में जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिला है। सीतापुर में किसी जंगली जनवर के हमले मे एक महिला की मौत हो गई। माना जा रहा है कि अयोध्या में भी अब भेड़िया पहुंच गए हैं। भेड़ियों के आतंक से गांव वालों में दहशत का माहौल है।









