उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 10.40 बजे सरोजनीनगर के सैनिक स्कूल पहुंचेंगे। इस दौरान वह परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे। इसके बाद वह 12 बजे प्रधान,वार्ड सदस्यों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। और फिर 2 बजे अयोध्या के लिए रवाना होंगे ।
और अयोध्या पहुंचकर सीएम योगी रामजन्मभूमि, हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन करेंगे। और इसके बाद सीएम अयोध्या मंडल की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे । और इस बैठक में चैत्र रामनवमी मेले को लेकर आधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। और फिर सीएम योगी बलरामपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।
इसके बाद 2 अप्रैल को सीएंम संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करेंगे। जबकि 4 अप्रैल को जिला श्रावस्ती से राज्य भर में ‘स्कूल चलो अभियान’ का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी । बता दे कि गुरुवार को उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम ने कम साक्षरता दर वाले जिलों में किन बातों पर अधिक ध्यान दिया जाए, इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि राज्य के प्राथमिक स्कूलों को बेहतर सुविधाओं से लैस किया जाना चाहिए. सबसे कम साक्षरता दर वाले जिले श्रावस्ती से चार अप्रैल से ‘स्कूल चलो अभियान’ शुरू होगा।