Exit Polls के बाद Share Market में दिखा गजब का उछाल; Sensex-Nifty ने बनाया नया रिकॉर्ड

दरअसल, एग्जिट पोल में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की निर्णायक जीत का अनुमान लगाए जाने के बाद शेयर बाजार अपने हाई रिकॉर्ड पर पहुंच गया। इ

लोकसभा चुनाव के परिणाम से एक दिन पहले Exit Polls के नतीजों में NDA की शानदार जीत की संभावना नजर आई। इस बीच आज शेयर बाजार भी अपने हाई रिकॉर्ड पर खुला। आज बाजार के खुलते ही शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी अपने-अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। जहां एक तरफ सेंसेक्‍स ने 2700 अंक से ज्‍यादा का उछाल दर्ज किया तो वहीं निफ्टी में भी 800 अंकों की तेजी आई है। जिसके चलते सोमवार यानी 3 जून को शेयर बाजार में Sensex रिकॉर्ड 76,738.89 लेवल और Nifty 23,338.70 स्‍तर पर ओपन हुआ है। बता दें निफ्टी बैंक पहली बार 50 हजार के पार पहुंच गया है।

दरअसल, एग्जिट पोल में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की निर्णायक जीत का अनुमान लगाए जाने के बाद शेयर बाजार अपने हाई रिकॉर्ड पर पहुंच गया। इस खबर के बाहर आते ही निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है।

BSE के सभी 30 शेयरों में बाजार के अंदर तूफानी तेजी के बीच जोरदार उछाल देखने को मिला है। इनमें तेजी वाले सबसे ज्यादा शेयरों की बात करें, तो लार्ड कैप में NTPC (5.21%), PowerGrid Share (5.44%), SBI (4.51%), M&M (5.00%), LT Share (4.38%), IndusInd Bank (4.15) की उछाल देखने को मिल रही है।

वहीं, मिड कैप में शामिल Hind Petro 7.03%, PFC 6.78% REC Ltd 7.50%, ShriRam Finance 7.07%, REC Ltd 7.50%, ShriRam Finance 7.07%, Hind Petro 7.03%, PFC 6.78%, IRFC 5.65% और IRFC 5.65% चढ़कर कारोबार कर रहा था।

अब अगर बात करें स्माल कैप शेयरों की तो इस कैटेगरी में शामिल Praveg Share 10 फीसदी, Moschip 9.98 फीसदी, IRB 8.44 फीसदी और JWL 8.43 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे।

Adani के सभी शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी

बता दें, सोमवार यानी 3 जून को रॉकेट बने शेयर बाजार में कारोबार के दौरान अरबपति गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की शेयर बाजार में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयरों में गजब की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इस मामले में अडानी एंटरप्राइजेज से लेकर अडानी पोर्ट तक सभी के सभी शेयर्स जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ खुले हैं। कुल मुलकर ग्रुप के सभी शेयरों में करीब 15 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है।

अब कंपनी के शेयर्स 15 फीसदी से बढ़कर 860 रुपये के ऊपर पहुंच गया है, तो वहीं Adani Enterprises Share 7 फीसदी चढ़कर 3,644 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

Related Articles

Back to top button