होली से पहले यूपी में सारे कोविड प्रतिबन्ध खत्म,पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे सार्वजनिक स्थान

: होली से पहले योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. कोरोना के लगाए गए सारे प्रतिबंधों को सरकार ने वापस कर लिया है. अब किसी प्रकार का कोई भी प्रतिबन्ध प्रदेश में नहीं है. राज्य में अब, स्विमिंग पूल, वाटर पार्क को फिर से खोलने की अनुमति है,

लखनऊ: होली से पहले योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. कोरोना के लगाए गए सारे प्रतिबंधों को सरकार ने वापस कर लिया है. अब किसी प्रकार का कोई भी प्रतिबन्ध प्रदेश में नहीं है. राज्य में अब, स्विमिंग पूल, वाटर पार्क को फिर से खोलने की अनुमति है, आंगनबाड़ी केंद्र कार्य कर सकते हैं, और शादी और अन्य आयोजनों में मास्क पहनने के प्रोटोकॉल के अलावा कोई प्रतिबंध नहीं है, इसको लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी किया है.


बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर तीसरी लहर के दौरान उत्तर प्रदेश में तमाम प्रकार की पाबंदिया लगाई गयी थी. अब इन सभी पाबंदियों को हटा दिया गया है.


बता दे कि बढ़ते कोरोना मामलो को लेकर एक एडवाईजरी जारी करते हुए सरकार ने जिन जिलों में एक्टिव केसों की संख्या 1 हजार से ज्यादा थी वहां धार्मिक स्थल, शादी समारोह, स्विमिंग पूल, जिम और सार्वजनिक जगहों पर 50% का प्रतिबंध लगा दिया था.


गौरतलब है कि कल होली है इस बीच आज प्रतिबन्ध हटने से त्योहार की रौनक और बढ़ जाएगी. पिछले 2 वर्षों से लोगों ने कोई भी त्यौहार बढ़िया से नहीं मनाया था अब वैक्सीन की सुरक्षा कवच मिलने के बाद और लगातार घटते कोविड के मामलों के कारण लोग खुलकर होली का त्योहार मना रहें हैं, आलम यह है कि इस बार कई दिन पहले से ही होली का रंग लोगो के ऊपर चढ़ते हुए देखा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button