AAP को मिला नया ठिकाना, HC के आदेश पर केंद्र सरकार ने की नई जमीन आवंटित

AAP का दफ्तर अभी जिस जगह पर है, उस जमीन को साल 2020 में हाई कोर्ट को जिला अदालत के विस्तार के लिए आवंटित किया गया था।

आम आदमी पार्टी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद पार्टी दफ्तर के लिए केंद्र सरकार ने जमीन आवंटित कर दी गई है। अब पार्टी दफ्तर का नया पता बंगला नंबर 1, रविशंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली होगा। दरअसल, पुराने पार्टी का मुख्यालय अभी जिस जगह स्थित है, उस जगह पर राउज एवेन्यू कोर्ट का एक्सटेंशन होना है।

10 अगस्त तक खाली करना होगा दफ्तर

AAP को पार्टी मुख्यालय को शिफ्ट करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त निर्धारित की गई है। ऐसे में पार्टी के पास अब महज 15 दिन की मोहलत ही बाकी है। वहीं, पार्टी को दी गई मोहलत से पहले ही यानी 15 दिनों के अंदर मुख्यालय को नए पते पर शिफ्ट करना पड़ेगा। बता दें इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आप को 15 जून तक की मोहलत दी गई थी, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया।

इस वजह से खाली कराया गया दफ्तर

गौरतलब है कि AAP का दफ्तर अभी जिस जगह पर है, उस जमीन को साल 2020 में हाई कोर्ट को जिला अदालत के विस्तार के लिए आवंटित किया गया था। लेकिन पार्टी दफ्तर होने की वजह राउज एवेन्यू कोर्ट के विस्तार का काम नहीं हो पा रहा था। इसके लिए अदालत ने AAP को पार्टी दफ्तर शिफ्ट करने का आदेश जारी किया गया था, जिसे केंद्र सरकार को जल्द ही जमीन आवंटित करने का निर्देश दिया गया था।

Related Articles

Back to top button