इंसानों के बाद वन्यजीवों में चढ़ा मौसम का मिसाज, दुधवा नेशनल पार्क में प्यार में डूबे मिले हाथी

मोहब्बत में माशूका के पीछे दौड़े चले जाने की कहानिया फिल्मी जरूर नज़र आती है लेकिन अब यह फिल्मी और इंसानों के बाद वन्यजीवों में भी देखने को मिल रही है।

मोहब्बत में माशूका के पीछे दौड़े चले जाने की कहानिया फिल्मी जरूर नज़र आती है लेकिन अब यह फिल्मी और इंसानों के बाद वन्यजीवों में भी देखने को मिल रही है।

दरअसल, दुधवा नेशनल पार्क में गजराज नामक पर्यटक हाथी जंजीरों को तोड़कर 4हथनियों के पीछे पीछे दौड़ता जंगल मे चला गया अब गजराज को वपास लाने के लिए तरह तरह की कोशिशें की जा रही है लेकिन मदमस्त गजराज इन सब कोशिशो को छोड़कर प्यार में डूबा हुआ है।

इस मामले में दुधवा नेशनल पार्क के उपनिदेशक रंगाराजू टी का कहना है यह हाथियों की मेटिंग का समय है जिसके चलते हाथी उत्तेजित हो जाते है सभी हाथी और हथनियो पर हमलोग नज़र बनाए हुए है।नज़र किसी की भी इन हाथियों को देखने मे लगी हो लेकिन अब यह पांच हाथी हथिनी जंगल मे नज़रे मिला मोहब्बत में डूबे हुए है।

Related Articles

Back to top button