
दिल्ली : लोकसभा के बाद महिला आरक्षण विधेयक राजयसभा से भी पास हो गया है. नारी शक्ति वंदन विधेयक अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानून बन जाएगा। 27 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद अब महिलाओं को आरक्षण वाला विधेयक पास हो गया है.राज्यसभा में महिला आरक्षण के विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा. वहीं महिला आरक्षण बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े। अब यह विधेयक दोनों सदनों से पास हो चुका है. अब इसके बाद केवल राष्ट्रपति की मंजूरी बाकी है.









