चंदौली जिले के चकिया कोतवाली पुलिस ने गुरूवार को बंधक बनाकर दो लाख नकदी लूट की फर्जी घटना का खुलासा कर दिया.जांच के दौरान युवक रोहित विश्वकर्मा जुए में पैसे हारने के बाद लूट की फर्जी घटना का षड़यंत्र रचा था. परन्तु पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी ने सभी राज उगल दिए. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
आपको बता दें कि बुधवार को चकिया कोतवाली क्षेत्र के सोनहुल गांव निवासी रोहित वियवकर्मा ने पुलिस को फोन करके सूचना दिया कि दो अज्ञात लोग उसके घर में घुस गए और बंधक बनाकर 2.10 लाख रूपये लूट ले गए. उसने बताया कि चोरों ने आलमारी तोड़कर नकदी निकालने के बाद सीसीटीवी का डीबीआर भी तोड़ दिए. घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी तथ्यों की पड़ताल की. जांच के दौरान युवक के द्वारा बताए गए सभी पहलूओं को देखने के बाद पुलिस टीम का शक युवक के उपर होने लगा. ऐसे में उसे कोतवाली ले जाकर कड़ाई से पूछताछ की गई.
इस दौरान युवक ने स्वीकार किया कि वह जुए खेलने में काफी पैसा हार चुका है. बजाज फाइनेंस द्वारा उसके मोबाइल पर लोन लेने हेतु फोन आया. हारे रूपये की भरपाई करने के लिए आनलाइन लोन लेने हेतु मां के आलमारी को तोड़कर 70 हजार रूपया निकाला और एक संदिग्ध व्यक्ति को पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया. बाद में उसे यह लगा कि परिजन पैसे के बारे मे उससे पूछेंगे.
ऐसे में उसने योजनावद्ध तरीके दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा उसे बांधकर व मारपीटकर घर मे रखे रुपये, सीसीटीवी हार्डडिस्क व मोबाइल फोन पटककर तोड़ देने की झूठी कहानी तैयार की. इस दौरान युवक ने अपना हाथ व पैर स्वयं से बांध लिया. लेकिन पुलिसिया कार्रवाई के चलते वह टूट गया और 24 घंटे के अंदर सभी राज उगल दिया.पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी, विपिन कुमार सिंह, दिनेशचन्द्र पटेल, सत्येन्द्र कुमार शामिल रहे.
रिपोर्ट: रविकान्त सिंह रवि