लखनऊ के बाद अब दिल्ली में भी एक लड़की ने कैब ड्राइवर की सरेआम पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लड़की ने कैब ड्राइवर को सरेआम थप्पड़ और पंच मारे। यह वीडियो सेंट्रल दिल्ली के वेस्ट पटेल नगर का बताया जा रहा है।
वहीं इस वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस के आधिकारियों का कहना है कि, इस मामले को लेकर उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद ही इस मामले में कोई कार्रवाई कि जायेंगी। बताया जा रहा है कि कैब ड्राइवर ने महिला को सड़क पर जगह नहीं दी जिसके बाद महिला कैब ड्राइवर से गाली-गलौज करने लगी और बाद में उसे कैब से निकालकर मारने लगी।
आपको बता दे कि कुछ महींनों पहले लखनऊ में भी एक लड़की ने ऐसे ही एक कैब ड्राइवर की सरेआम पिटाई की थी। बीच रोड पर लड़की ने कैब ड्राइवर को कई थप्पड़ मारे थे और उसका फोन छीनकर तोड़ दिया था। जब एक युवक चालक की मदद को आगे आया तो लड़की उससे भी भिड़ गई थी।