Delhi Liquor Scam Case: सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला, BRS नेता के कविता को दी जमानत

BRS नेता के कविता को भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है. इस मामले में ⁠⁠ED/ CBI को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उन्हें दोनों मामलों में जमानत मिली है.

Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली शराब घोटाले में अब BRS नेता के कविता को भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है. इस मामले में ⁠⁠ED/ CBI को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उन्हें दोनों मामलों में जमानत मिली है. इसके साथ ही पांच महीने बाद उनके जेल से बाहर आने का रास्ता भी साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई एवं प्रवर्तन निदेशालय को फटकार लगाते हुए उनकी जांच के तरीके पर सवाल उठाए हैं।

SC ने दिल्ली HC के आदेश को किया खारिज

आज यानि मंगलवार (27 अगस्त ) को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति घोटाले में शामिल होना बताई जा रही भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता के मामले की सुनवाई करते हुए बीआरएस नेता को जमानत का आदेश दिया है। साथ ही सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया है जिसमें हाईकोर्ट ने बीआरएस नेता के कविता की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।

के कविता को सशर्त मिली जमानत

वही सुनवाई के दौरान सीबीआई एवं प्रवर्तन निदेशालय को फटकार लगाने वाली सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के कविता को दोनों मामलों में 10-10 लाख के जमानत बांड भरने, गवाहों से छेड़छाड़ नहीं करने और गवाहों को प्रभावित नहीं करने की शर्त पर जमानत देने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रहे के चंद्रशेखर की बेटी एवं भारत राष्ट्र समिति की विधायक के कविता इस साल की 15 मार्च से पुलिस की हिरासत में है।

Related Articles

Back to top button