मायावती के बाद आकाश आनंद ने भी किया ट्वीट, ‘भाजपाई मासूम जनता को उकसा,भड़का रहे हैं’

आकाश आनंद ने दानिश अली के साथ हुई घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. सांसद रमेश बिधूड़ी पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. आनंद ने कहा कि देश के प्रधानसेवक और उनकी पार्टी खामोश हैं.

दिल्ली- बीएसपी सांसद दानिश अली ने स्पीकर को पत्र लिखा है. MP रमेश बिधूड़ी के खिलाफ दानिश अली ने पत्र लिखा है. लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.दानिश ने अपने पत्र में लिखा कि रमेश बिधूड़ी की सदस्यता को रद्द किया जाए. लोकसभा में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. दानिश के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.

इसी मामले पर बीएसपी सांसद दानिश अली का बयान भी सामने आया है. दानिश अली आपत्तिजनक टिप्पणी से आहत हुए है.सांसद दानिश अली ने स्पीकर को पत्र लिखा है. सांसद रमेश बिधूड़ी पर स्पीकर कार्रवाई करें. दानिश अली ने कहा कि मैं रात भर सो नहीं पाया. मेरे दिमाग की नस फट जाएगी ऐसा लगा.

वहीं इस मामले पर लखनऊ में बीएसपी सुप्रीमो मायावती के बाद BSP नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने ट्वीट किया है. अपने ट्वीट के बाद आकाश आनंद ने दानिश अली के साथ हुई घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. सांसद रमेश बिधूड़ी पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. आनंद ने कहा कि देश के प्रधानसेवक और उनकी पार्टी खामोश हैं. ये वो पार्टी है जो सिर्फ खोखले जुमले देती है.

ये हाल हो गया है देश की ससंद का.बीजेपी का असली चेहरा हर दिन बेनकाब हो रहा है.भाजपाई मासूम जनता को उकसा,भड़का रहे हैं. सांसद रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button