
दिल्ली- बीएसपी सांसद दानिश अली ने स्पीकर को पत्र लिखा है. MP रमेश बिधूड़ी के खिलाफ दानिश अली ने पत्र लिखा है. लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.दानिश ने अपने पत्र में लिखा कि रमेश बिधूड़ी की सदस्यता को रद्द किया जाए. लोकसभा में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. दानिश के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.
इसी मामले पर बीएसपी सांसद दानिश अली का बयान भी सामने आया है. दानिश अली आपत्तिजनक टिप्पणी से आहत हुए है.सांसद दानिश अली ने स्पीकर को पत्र लिखा है. सांसद रमेश बिधूड़ी पर स्पीकर कार्रवाई करें. दानिश अली ने कहा कि मैं रात भर सो नहीं पाया. मेरे दिमाग की नस फट जाएगी ऐसा लगा.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 22, 2023
➡️BSP नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने किया ट्वीट
➡️दानिश अली के साथ हुई घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी
➡️सांसद रमेश बिधूड़ी पर तत्काल कार्रवाई की मांग की
➡️देश के प्रधानसेवक और उनकी पार्टी खामोश हैं-आनंद
➡️ये वो पार्टी है जो सिर्फ खोखले जुमले देती है- आनंद
➡️ये हाल हो गया… pic.twitter.com/RDiytV9jcS
वहीं इस मामले पर लखनऊ में बीएसपी सुप्रीमो मायावती के बाद BSP नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने ट्वीट किया है. अपने ट्वीट के बाद आकाश आनंद ने दानिश अली के साथ हुई घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. सांसद रमेश बिधूड़ी पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. आनंद ने कहा कि देश के प्रधानसेवक और उनकी पार्टी खामोश हैं. ये वो पार्टी है जो सिर्फ खोखले जुमले देती है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 22, 2023
➡️बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर दुख जताया
➡️सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर ट्वीट
➡️स्पीकर ने रिकॉर्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी दी है-मायावती
➡️बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी-मायावती
➡️किन्तु पार्टी द्वारा अपने सांसद पर कार्रवाई न करना दुखद… pic.twitter.com/cACZ0uvEM3
ये हाल हो गया है देश की ससंद का.बीजेपी का असली चेहरा हर दिन बेनकाब हो रहा है.भाजपाई मासूम जनता को उकसा,भड़का रहे हैं. सांसद रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द होनी चाहिए.








