
वाराणसी; आखिरी चरण के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, पिछले कई दिनों से विश्वनाथ की नगरी काशी राजनितिक दलों के एकत्रीकरण का इतिहास लिख रही है. कल प्रधानमंत्री ने रोड शो कर के अपना शक्तिप्रदर्शन किया तो वहीँ अखिलेश यादव ने भी कल रात में रोड शो कर के हुंकार भरी.
आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाराणसी में रोड शो करेंगी. प्रियंका अपने कांग्रेस प्रत्यासियों के लिए बनारस की जनता से वोट मांगेंगी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका का रोड शो बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार से प्रारम्भ होकर गोदौलिया चौराहे तक होगा।
बता दे की आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है और सभी राजनितिक दलों की निगाहे पूर्वांचल के वोटों पर ही टिकी हैं. अब इस कड़ी में लगातर सभी राजनितिक दल पूर्वांचल में लगातार अपना दौरा कर रहें हैं.