यूपी के अफसर आजकल अलग ही मूड में हैं. प्रतापगढ़ के बाद अब ये नया और ताजा वीडियो संभल जनपद है. जहां पीसीएस अधिकारी और एसडीएम संभल नीतू रानी मंच पर जमकर नाची.
बता दें कि संभल ज़िले में आयोजित कल्कि महोत्सव में PCS नीतू रानी के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है मशहूर सिंगर रेणुका पंवार के गानों पर SDM नीतू रानी चौधरी ने मंच पर ऐसा डांस किया महफ़िल देखती रह गयी.
PCS नीतू रानी चौधरी SDM संभल काली साड़ी में मंच पर थिरकती हुई वीडियो में दिखाई दे रही हैं.
वहीं बता दें कि प्रतापगढ़ के इस वायरल वीडियो का जिक्र किया गया है. वो दरअसल, कुछ तरीके से मामला था कि प्रतापगढ़ जिले के लालगंज में तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के रिटायर्ड होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया.इसमें बार-बालाओं को बुलाया गया. उनके साथ लेखपाल और अन्य स्टाफ ने भी डांस किया. बालाओं पर रुपए लुटाए.खैर इस मामले में डीएम ने एक्शन लेने की बात कही थी.