Money: महीनों तक गिरावट झेलने के बाद, सोने के भाव में आई तेजी चांदी भी चमकी

बीते काफी दिनों से गिरावट झेल रही कीमती धातु के रेट ने नवरात्र में एक बार तेजी पकड़ी है. जानकारों का कहना है अगले कुछ दिनों में सोने का रेट और ऊपर जाते देखा जा सकता है.

Desk: बीते काफी दिनों से गिरावट झेल रही कीमती धातु के रेट ने नवरात्र में एक बार तेजी पकड़ी है. जानकारों का कहना है अगले कुछ दिनों में सोने का रेट और ऊपर जाते देखा जा सकता है. बीते दिनों डॉलर के मुकाबले रुपये के अब तक के सबसे निचले स्‍तर पर जाने के बाद सोने के भाव में गिरावट आई थी। अब त्‍योहार सीजन के चलते मांग में उछाल आने के बाद सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है. धनतेरस और दिवाली पर सोने की मांग और बिक्री बढ़ने पर इसकी कीमत में तेजी आने की पूरी संभावना है.

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को गोल्ड फ्यूचर के रेट में बढोत्तरी देखी गयी है। तभी दिसम्बर डिलवरी वाला सोना 259 रुपये की तेजी के साथ 50453 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले शुक्रवार को बाजार में सोना 50194 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी 1133 रुपये की रिकार्ड तेजी के साथ 57991 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. जबकि शुक्रवार को इसकी क्लोजिंग 56858 रुपये प्रति किलोग्राम पर हुई थी. त्‍योहारी सीजन धनतेरस और दिवाली में सोने और अन्य कीमती धातुओं की मांग बढ़ने पर इनकी कीमतों में तेजी बढ़त देखी जा सकती है.

Related Articles

Back to top button