शपथ ग्रहण के बाद एक्शन मोड में CM योगी, अफसरों की ली क्लास, दिए कई सख्त निर्देश!

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले 5 सालों में सुशासन की स्थापना हुई और अब हमें सुशासन को और सुदृढ़ करना है। हमारी प्रतिस्पर्धा पहले कार्यकाल के कार्यों से होगी और हमारे संकल्प पत्र के सभी बिंदुओं को समय से पूरा किया जाए।

बतौर मुख्यमंत्री अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने के बाद आदित्यनाथ पूरे एक्शन मोड में हैं। शनिवार को सीएम योगी ने योजना भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने आला अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश के विकास को लेकर अपनी रणनीतियों से भी अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि ‘नया भारत नया यूपी’ कार्य को गति दी जाए और प्रत्येक विभाग समय निर्धारित कर अपने लक्ष्य को पूरा करे। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले 5 सालों में सुशासन की स्थापना हुई और अब हमें सुशासन को और सुदृढ़ करना है। हमारी प्रतिस्पर्धा पहले कार्यकाल के कार्यों से होगी और हमारे संकल्प पत्र के सभी बिंदुओं को समय से पूरा किया जाए।

वहीं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को लेकर भी उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को कहा कि इसे लेकर हमें जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी होगी। शासन की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचना सुनिश्चित किया जाए और सभी अधिकारी-कर्मचारी समय से कार्यालय पहुंचे। प्रदेश भर से आने वाली आम जनता की शिकायतों के निस्तारण को लेकर उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आप सब अपने कार्यहित में त्वरित निर्णय लें और कोई भी विभागीय पत्रावली लंबित नहीं रहनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button